कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार द्वारा एक के बाद एक युवाओं के हित में फैसले लिए जा रहे हैं। इसी के चलते पारदर्शिता और सुगमता को ध्यान में रखते हुए जेजेपी ने प्रदेश के युवाओं से किया वादा निभाते हुए हरियाणा सरकार ने सीटेट को एचटेट के समान मान्यता देने का फैसला किया है।
उन्होने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का प्रदेश के युवाओं का सुंदर ही प्राथमिकता है। जब से दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर बैठे हैं तब से ही प्रदेश के युवाओं के लिए एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं। डा. खैहरा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सोच है कि प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसके लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व भी युवाओं के लिए नीजि कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने का कार्य किया और अब एचटेट के समान सीटेट को मान्यता देने से युवाओं को फायदा मिलेगा। उन्होने कहा कि जजेपी द्वारा अपने घोषणा पत्र में जो भी वायदे किए थे उन सभी को पूरा किया जा रहा है।
खैहरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार में हर वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में विकास की लहर चल रही है।