कुरुक्षेत्र ( बातों बातोंं मेंं /हरियाणा डेस्क ) गुरुकुल कुरुक्षेत्र के एनडीए के छात्रों के मध्य इंटर स्क्वाड्रन बॉस्केटबॉल मैच हुआ जिसमें सभी खिलाडि़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सैनी जी मुख्य अतिथि और निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। मैच रेफरी की भूमिका सूबेदार बलवान सिंह व बॉस्केटबॉल कोच अरुण कुमार ने निभाई। मैच के दौरान दोनो टीमों के समर्थक छात्र मौजूद रहे जिन्होंने बीच-बीच में खिलाडि़यों को उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर गुरुकुल के मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, एनडीए के एसएसबी इन्स्टेक्टर सूबेदार एस. के. मोहन्ती, संरक्षक अमित आर्य आदि मौजूद रहे।
सूबेदार एस. के मोहन्ती ने बताया कि फर्स्ट हाफ तक ब्रावो स्क्वाड्रन ने मैच पर पकड़ बनाए रखी मगर उसके बाद एल्फा एक्वाड्रन के खिलाडि़यों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्कोर बोर्ड पर बढ़त बनाई जो अन्त तक बनी रही। अन्त में एल्फा स्कवाड्रन ने 36 के मुबाकले 41 प्वाइंट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के कैप्टन शिवम् गुलिया को विजेता की ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता रही ब्रावो स्क्वाड्रन को भी मुख्य अतिथि कुलवन्त सैनी व विशिष्ट अतिथि कर्नल अरुण दत्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मैच के दौरान सबसे अधिक प्वाइंट लेने वाले खिलाडि़यों को प्रधान कुलवन्त सैनी जी ने निजी कोष से प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व बॉस्केटबॉल कोर्ट में पहुंचने पर प्रधान कुलवन्त सैनी व कर्नल अरुण दत्ता जी का जोरदार स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा सभी खिलाडि़यों का परिचय लिया गया और उसके पश्चात मुख्य अतिथि की अनुमति के उपरान्त सुबेदार बलवान सिंह ने खेल को विधिवत् शुरु करवाया।