हरिद्वार ( बातों बातों में /जितेंद्र कोरी ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने सहकारिता समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। जहां हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उनके द्वारा स्वयं सहायता समूहों को चेक का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण स्वरोजगार कर रही महिलाओं को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा 119 करोड़ रुपए का राहत पैकेज भी दिया गया है और वे आज महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से अपना पद संभाला है तभी से उनके ताबड़तोड़ दौरे लगातार जारी हैं जिस क्रम में वह आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में जिला सहकारिता समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे । जहाँ जिले भर में चल रहे स्वम सहायता समूहों की हजारों महिलये भी पहुँची थी।
जहां सबसे पहले उन्होंने सहकारिता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से उन्होंने अपना पद संभाला है उन्हें लगातार सभी का आशीर्वाद मिल रहा है वे लगातार लोगों के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं उनकी सरकार सरलीकरण समाधान और विस्तारीकरण के फार्मूले पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि समाज के द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किए जाने की कोशिश की जा रही है वहीं उन्होंने कहा कि सभी बहनें जो स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार चलाती हैं ।करोना कॉल के कारण उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है उनके द्वारा बहुत से प्रोडक्ट जो बाजार में आने से पहले ही खराब हो गए हैं उनकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा 119 करोड़ों का राहत पैकेज दिया गया है और वे आज अपनी बहनों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच आए हैं।