23.9 C
Kurukshetra
Friday, September 20, 2024
No menu items!
spot_img

दक्ष का सेना में लेफ्टिनेंट बनना तय, गुरुकुल परिवार ने दी शुभकामनाएं

कुरुक्षेत्र ( बातों बातोंं में /हरियाणा डेस्क ) गुरुकुल कुरुक्षेत्र का एक और छात्र जल्द ही इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट की वर्दी में नजर आएगा। सत्र 2020-21 के छात्र दक्ष देसवाल ने बैंगलुरु में चल रहे एसएसबी इन्टरव्यू को पास कर लिया है जिसके बाद सेना में लेफ्टिनेंट बनने का उसका सपना पूरा होने जा रहा है। दक्ष की इस कामयाबी पर जहाँ उसके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं गुरुकुल कुरुक्षेत्र में भी प्रबंध समिति के प्रधान कुलवन्त सैनी ने निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरूण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह सहित समस्त स्टाफ को लड्डू बांटकर खुशी व्यक्त की और दक्ष के परिवार को शुभकामनाएं दी। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ने भी दूरभाष पर गुरुकुल परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने बताया कि अप्रैल 2021 में दक्ष ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा दी थी जिसमें उसे सफलता मिली और उसके बाद हाल ही में एसएसबी बैंगलुरु द्वारा लिये गये साक्षात्कार में भी दक्ष ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुए कामयाबी हासिल की। एसएसबी क्लियर होने के बाद अब दक्ष का केवल मेडिकल होना बाकी है जिसके बाद वह लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग के लिए खड़गवासला, पुणे स्थित एनडीए में जाएगा। कर्नल दत्ता ने कहा कि दक्ष के साधारण किसान परिवार से है और उसका सपना हमेशा से सेना में जाकर देशसेवा करने का रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ने जिस उद्देश्य से गुरुकुल में एनडीए विंग की स्थापना की थी, उसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। इसी सत्र में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 3 छात्रों ने एसएसबी इन्टरव्यू क्लियर कर सेना में जाने का सपना साकार किया है, जो गुरुकुल के लिए गर्व की बात है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles