कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क् ) राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गुरुकुल कुरुक्षेत्र के कनिष्क वर्ग के छात्रों द्वारा एन.डी.ए. विंग में शानदार नाटिका प्रस्तुत की गई। में लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों ने देश में कुपोषण की समस्या के विभिन्न कारणों सहित सरकार द्वारा इसके समाधान हेतु उठाए जा रहे प्रयासों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। बता दें कि सितम्बर माह को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है, गुरुकुल में इसका शुभारम्भ प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी जी के साथ निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने किया।
कर्नल दत्ता ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज 8 मार्च 2018 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया था, जिसका उद्देष्य छोटे बच्चों गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण व देखरेख उपलब्ध करवाना है। प्रतिवर्ष सितम्बर माह में प्रधानमंत्री मोदी जी के इस संकल्प को देशभर में बडे़ स्तर पर आंदोलन के रूप में मनाया जाता है। सीबीएसई द्वारा सभी विद्यालयों को ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ को लेकर विभिन्न कार्यक्रम करने के निर्देश जारी किये हैं जिससे विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनें। इसी को लेकर आज गुरुकुल की विभिन्न कक्षाओं में बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और पोषण तत्वों की जानकारी देने वाले पोस्टर, बैनर लगाये गये। बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों द्वारा शारीरिक पोषण के साथ दिमाग को कुशाग्र करने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।
कर्नल दत्ता ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है, इसलिए पोषण व्यक्ति के समग्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे दैनिक आहार में लवण, विटामिन, प्रोटीन जैसे आवश्यक तत्वों का होना जरूरी है। देश से कुपोषण की इस बीमारी को समाप्त करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ महाभियान चलाया जा रहा है, हम सभी का यह नैतिक कर्त्तव्य है, इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दें। अन्त में प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता द्वारा नाटिका में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।