21.3 C
Kurukshetra
Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img

#ndrilkarnal अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023

करनाल ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) कृषि विज्ञान केंद्र, राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान भा.कृ.अनु.प. करनाल में इंडियन फारमर्स फ़र्टिलाइज़र कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको), करनाल के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के परिपेक्ष्य में वृक्षारोपण, राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं महिला किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तौमर की वार्ता को वर्चुअल माध्यम से सुना । संगोष्ठी में राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह चौहान बतौरअध्यक्ष, सुश्री तवलीन ,मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यालय करनाल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया, अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. धीर सिंह, सयुंक्त निदेशक (अनुसंधान) एन.डी.आर.आई., मधु पाठक, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी करनाल, डॉ. निरंजन सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक, इफको करनाल, संस्थान से डॉ. के.एस. कादयान, अध्यक्ष डेरी विस्तार विभाग, एवं डॉ. आशीष कुमार सिंह अध्यक्ष डेरी प्रौघोगिकी विभाग, मौजूद रहे । कार्यक्रम में कुल 74 कन्यायें 138 महिलाओं, एवं सहित कुल 212 प्रतिभागियों ने भाग लिया । डॉ मनमोहन सिंह चौहान ने महिलाओं से आह्वान किया कि मोटे अनाज (मिलेट्स) मनुष्यों हेतु पोषण का सस्ता और सुलभ विकल्प है जिससे महिलाओं में प्राय होने वाले कुपोषण से आसानी से बचा जा सकता है इसके साथ उन्हों ने कहा कि बेटियों को अवश्य पढाएं जिससे वे अपने घर परिवार को आत्मनिर्भर बना सकें । सुश्री तवलीन ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनायों के बारे में जानकारी दी । डॉ धीर सिंह ने राष्ट्रीय पोषण अभियान महत्व विषय पर जानकारी प्रदान की मधु पाठक ने बताया कि शिशु के जन्म से 1००० दिन तक आहार सम्बन्धी विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है जिससे माता एवं शिशु का स्वास्थ्य ठीक रहे। डॉ. निरंजन सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक, इफको, करनाल ने नैनो उर्वरकों का फसल उत्पादन एवं पोषण गुणवत्ता में योगदान के बारे में बताया। उन्होंने इफको की तरफ से 200 पोषक फलदार पौधे एवं सब्जी बीज के पैकेट महिलाओं को निशुल्क वितरित किये । कार्यक्रम के मध्य में इफको द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 5 महिला विजेताओं को सागरिका एवं नेनो तरल यूरिया उर्वरक की बोतल पुरस्कार सवरूप प्रदान की गई । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञानं केंद्र के परिसर में निदेशक एवं मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा 100 पोधों का रोपण किया गया ।कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागीओं को पोधे एवं सब्जी बीज किट का वितरण किया गया कार्यक्रम क संचालन डॉ. पंकज कुमार सारस्वत अध्यक्ष के.वी.के. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉ नीलम उपाध्याय द्वारा किया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles