27.6 C
Kurukshetra
Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img

गुरुकुल के समर्पण व गोविन्दजी ने हासिल किये 99प्लस परसेंटाइल



कुुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन्स की परीक्षा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 35 छात्रों सफलता हासिल कर जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। गुरुकुल के समर्पण वर्मा व गोविन्दजी ने क्रमश 99.43 व 99.04 परसेंटाइल प्राप्त कर गुरुकुल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इतना ही नहीं गुरुकुल के आदित्यराज, अभिषेक व आशीष ने 98प्लस परसेंटाइल प्राप्त किये। जेईई मेन्स के इस उत्कृष्ट परिणाम को लेकर गुरुकुल के सभी छात्रों में विशेष उत्साह है। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ने दूरभाष पर प्रधान कुलवन्त सैनी, प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता तथा सह प्राचार्य शमशेर सिंह व समस्त स्टाफ को जेईई मेन्स का शानदार रिजल्ट की बधाई दी।
गुरुकुल के निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने कहा कि इस बार एनटीए द्वारा जेईई मेन्स की परीक्षा को चार अलग-अलग सत्रों में लिया गया जिसमें गुरुकुल के छात्रों ने सभी सत्रों में बेहतरीन रिजल्ट दिये हैं। बुधवार को एनटीए ने चौथी एवं फाईनल लिस्ट जारी की जिसमें गुरुकुल के 35 छात्रों ने अच्छी रेंक हासिल की। फाईनल लिस्ट में गुरुकुल के समर्पण ने 1096वीं तथा गोविन्दजी ने 1255वीं रैंक हासिल की है। कर्नल दत्ता ने कहा कि जेईई मेन्स क्लियर करने वाले ये 35 छात्र अब एडवांस की तैयारी में जुट गये हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार जिला में सबसे अधिक आईआईटी में जाने वाले छात्र, गुरुकुल कुरुक्षेत्र के होंगे। उन्होंने बताया कि जेईई मेन्स क्वालिफाइंग करने वाले छात्रों को देश के सभी सरकारी कालेज, एनआईटी व केन्द्र सरकार से सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में सीधे प्रवेश की सुविधा मिलेगी और वे कुशल इंजीनियर बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे। जेईई मेन्स के शानदार रिजल्ट का श्रेय उन्होंने गुरुकुल की प्रबंधक समिति, कुशल अध्यापकों के मार्गदर्शन व छात्रों की अनथक मेहनत को दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles