कुरूक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र में एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी सीमा पांडे के नेतृत्व में एनएसएस की छात्राओं के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कृष्णा नगर गामड़ी, कुरुक्षेत्र के इंचार्ज डॉ प्रदीप सिंगला के द्वारा एनएसएस की छात्राओं को डी वार्मिंग सप्ताह के दौरान कुरुक्षेत्र जिले में दवाइयों के वितरण के लिए एवं जिला स्तरीय पल्स पोलियो इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में भाग लेने के लिए के लिए प्रशिक्षण दिया। डॉक्टर प्रदीप सिंगला ने छात्राओं को बताया कि पेट में कीड़ों को मारने के लिए दवाइयों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरुषों में 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु तक एवं महिलाओं में 1 वर्ष से 24 वर्ष तक की आयु के लोगों को यह एल्बेंडाजोल की गोली दी जाती है। मनुष्य के पेट में यदि कीड़े हो तो इससे उनके अंदर कमजोरी और खून की कमी हो जाती है। इससे बचाव के लिए सरकार की योजनाएं समय-समय पर लोगों में जागरूकता पैदा करती है तथा उन्हें एल्बेंडाजोल की गोली का वितरण किया जाता है। डॉक्टर साहब ने एनएसएस की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया कि यह दवाई किस प्रकार से दी जानी हैं एवं इसके साथ ही उन्होंने पोलियो ड्रॉप पिलाने से संबंधित भी प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनील कुमारी कुंडू जी ने एनएसएस की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने से एनएसएस की छात्राओं में जिम्मेदारी का एहसास होगा एवं व व्यवहारिक ज्ञान के जरिए समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर पाएंगी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में एनएसएस की 35 छात्राओं ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर मोनिका, वाणिज्य विभाग की सहायक प्रोफेसर मनीषा एवं अमिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।