कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने 17 सितंबर को आयोजित वामन द्वादशी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस अवसर पर वामन भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा में नगर की लगभग दो दर्जन धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता रहेगी। बाजे-गाजे और भजन मंडलियों व अनेक मनमोहक झाांकियों के साथ शोभा यात्रा दोपहर बाद दो बजे श्री दुखभंजन मंदिर से प्रारंभ होगी। वहां से गीता स्कूल मार्किट, आर्य समाज मार्किट, अंबेड़कर चौक, पालिका बाजार, सिकरी चौक, नया बाजार, कच्चा घेर, आहलुवालिया चौक से गुरुद्वारा छठी पातशाही चौक से होती हुई यात्रा सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी। दुखभंजन मंदिर से इस शोभा यात्रा को प्रसिद्ध ज्योतिशाचार्य डा. रामराज कौशिक मुख्यातिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। यात्रा के स्वागत के लिए नगर में स्थान-स्थान पर श्रद्धालु पुष्प वर्षा करेंगें और एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई है। सायं 6 बजे सन्निहित सरोवर पर वामन भगवान की शोभा यात्रा का आगमन होगा व उसके बाद वामन भगवान को नौका विहार करवाया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी कुलदीप शर्मा गोल्डी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगें। इस शोभायात्रा का प्रभारी शिवशक्ति सेवा मंडल के प्रधान एमके मौदगिल और शिवरात्रि सेवा मंडल के प्रधान मनोज परूथी को बनाया गया है।
इससे पूर्व 16 सितंबर को प्रात: 9 बजे तीर्थ पूजन के बाद प्रसिद्ध कथावाचक शुकदेव आचार्य सन्निहित सरोवर पर वामन भगवान की कथा करेंगें। इस कथा का शुभारंभ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज मुख्यातिथि के रूप में शमिल होकर दीप प्रज्जवलित कर करेंगें। कथा के समापन अवसर पर 17 सितंबर को प्रात: साढे 10 बजे विधायक सुभाष सुधा मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होंगें। इसके अलावा 17 सितंबर को ही सरस्वती आयुर्वेदिक अस्पताल एवं मैडिकल कॉलेज मोहाली के चेयरमैन बीएल अग्रवाल, निदेशक शुभम अग्रवाल, प्रिंसीपल डा. विजय विलास जाधव, चेयरपर्सन डा. नेहा शर्मा, डा. नितिका, डा. अभिषेक, डा. नितिन के नेतृत्व में एक टीम द्वारा सन्निहित सरोवर पर मैडिकल कैंप लगाया जाएगा और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहाकार जयनारायण शर्मा ने बताया कि लगभग 25 वर्ष के बाद वामन द्वादशी का मेला आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, जीओ गीता, श्री कृष्ण कृपा परिवार, शिवरात्रि सेवा मंडल, श्री शिव शक्ति सेवा मंडल, श्री स्थाणु सेवामंडल, खाटू श्याम परिवार सेवा समिति, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत, श्री जयराम विद्यापीठ, सनातन धर्म गौशाला, शिरडी साईं सेवा संघ, इस्कान, लांयस क्लब, फिनिक्स क्लब, रोटरी क्लब, रेडीमेड गारेमेंट एसोसिएशन, वात्सल्य वाटिका, सेवा भारती और विश्व हिंदू परिषद सहित अनेक अग्रणी संस्थाओं की सहभागिता रहेगी। उन्होने बताया कि वामन द्वादशी मेला के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। तीर्थ पुरोहितों ने वामन पुराण कथा की जिम्मेवारी संभाली है। नगर में शोभायात्रा के स्वागत के लिए तैयारियों को अंमित रूप दिया जा रहा है। शोभा यात्रा में अनेक मनमोहक झांकियां सम्मिलत रहेंगी।