27.6 C
Kurukshetra
Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img

गन्ने का दाम बढा तो डा. खैहरा को लड्डूू खिलाने पहुंचे किसान

कुरूक्षेत्र ( बातों बातों में/हरियाणा डेस्क) गुरवार को हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का रेट बढाकर 362 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया है। शुक्रवार सुबह किसानों ने जैसे इस समाचार को पढा तो किसान शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा को उनके लुखी स्थित निवास स्थान पर लड्डू खिलाने पहुंच गए। इस मौके पर पहुंचे किसान नेता कामरेड प्रताप सिंह ने कहा कि डा. जसविंद्र खैहरा ने गन्ने का दाम बढाने के लिए खूब मेहनत की है और सरकार ने इनकी बात को मानते हुए गन्ने का दाम 362 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया है, जोकि सरकार का सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि किसानों के लिए जो भी कार्य करता है उसकी प्रशंसा करनी चाहिए। कामरेड प्रताप ने कहा कि डा. जसविंद्र खैहरा का प्रयास है कि पिहोवा में शुगर मिल बनना चाहिए। वे इस कार्य के लिए डा. जसविंद्र खैहरा के साथ हैं। शुगर मिल के लिए जमीन बारे में डा. खैहरा ने आश्वान दिया है कि वे जमीन भी उपलब्ध करवाएंगें जोकि किसानों के हित में हैं। पिहोवा में शुगरमिल लगने से किसानों का आकर्षण धान की बजाए गन्ने की ओर बढेगा, इससे क्षेत्र का भू-जल स्तर भी बढेगा। किसान सुशील राणा ने कहा कि गन्ने का रेट बढाया गया है इससे किसानों को फायदा मिलेगा। करीब 12 साल पहले उनके गांव से शुगरकेन सैंटर चला गया था जिसे डा. जसविंद्र खैहरा के प्रयासों से दोबारा से स्थापित किया गया है। वहीं पिहोवा में शुगरमिल लगवाने के लिए डा. खैहरा प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में सभी किसान डा. जसविंद्र खैहरा के साथ हैं।

डा. जसविंद्र खैहरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि गन्ने के रेट में 12 रूपए प्रति क्विंटल का इजाफा कर सरकार ने किसानों के हित में फैसला लिया है। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। वहीं 12 रूपए गन्ने का रेट बढाए जाने के बाद देश में हरियाणा में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट हो गया है। इसके लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा किसानों सहित हर वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे प्रदेश से बेरोजगारी दूर होकर हर किसी को रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। इस मौके पर नरेंद्र राणा, प्रमोद कुमार, शैंकी, सुुशील कुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles