कुरूक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड की बैठक में लिया गया है फैसला । शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का रेट बढाकर किसानों को बडी राहत देने का कार्य किया है। राज्य सरकार ने गन्ने के दाम में 12 रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है। हरियाणा में अब गन्ने की कीमत 362 रुपये प्रति क्विंटल होगी। खैहरा ने बताया कि शुगरकेन की बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए 12 रूपए प्रति क्विंटल गन्ने का रेट बढाए जाने से प्रदेश के किसानों को काफी फायदा मिलेगा। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार किसानों के हित में एक के बाद एक फैसले ले रही है। अब पंजाब से भी ज्यादा गन्ने का भाव का हरियाणा के किसानों को मिलेगा। वहीं हरियाणा में अब किसी खाद विक्रेता ने किसानों को खाद के साथ कीटनाशक दवा लेने के लिए मजबूर किया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
पिहोवा में शुगरमिल बनाने की मांग शुगरफैड की बैठक में डा. जसविंद्र
खैहरा ने कृषि मंत्री के सामने मांग रखी की पिहोवा व आसपास के ज्यादातर किसान गन्ने की खेती करते हैं। ऐसे में पिहोवा में शुगरमिल बनाया जाए। पिहोवा में शुगरमिल बनने से लाखों किसानों को इसका फायदा मिलेगा व किसानों का ट्रांसपोर्ट का खर्च बचेगा। डा. खैहरा ने कहा कि पिहोवा कुरुक्षेत्र जिले का ऐसा क्षेत्र है जहां सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया गया है लेकिन यहां शुगरमिल न होने के कारण किसानों का दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसलिए इस क्षेत्र में शुगरमिल स्थापित किया जाए।