कुरूक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र के मनोविज्ञान विभाग व परामर्श केंद्र: let us talk के द्वारा एक आनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श सत्र का आयोजन करवाया जाएगा ।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ पूनम बागी, असोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान ने परामर्श सत्र का उद्देश्य आज के समय में लोगो का अपने जीवन के प्रति अलगाव को कम करना व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बताया। इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात व्यवहार विशेषज्ञ व नैदानिक मनोवैज्ञानिक श्री हमेश यादव, आस्ट्रेलिया से इस सत्र परामर्श मेंअपने विचार व्यक्त करेंगे तथा विभिन्न मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान हेतु उपाय सुझाएंगे।