23.9 C
Kurukshetra
Friday, September 20, 2024
No menu items!
spot_img

वीमेन टी वी इंडिया की ऑनलाइन लोकगीतों की सीरीज का आगाज

चंडीगढ़ ( बातों बातों में/ हरियाणाा डेस्क ) वीमेन टी वी इंडिया द्वारा आनलाइन लोकगीतों की शृंखला में आज का कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी पर आधारित रहा । आज इस कार्यक्रम में देश के सभी हिस्सों से महिलाओं ने जुड़कर हिन्दू धर्म के इस महापर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया, सब बहनों ने कृष्ण भगवान के ऐसे भजन गाये कि जैसे हम सब मंदिर में ही जन्माष्टमी मनाने पहुँच गए ।आज के इस पर्व में कई नए मेहमानों ने भी शिरकत की और अपने भजनों,गीतों से हमारे कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए ।आज का कार्यक्रम इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि आज वीमेन टी वी की फ़ाउंडर सुनीता धारीवाल ने अपने क़ीमती समय में से टाईम निकाल कर इस महान पर्व को हमारे साथ मनाया भी और संचालन भी किया। इसलिए उनका हम सब की तरफ़ से हार्दिक धन्यवाद साथ ही तकनीकी संचालन के लिए नीलम गुलिया जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद ।पंचकूला से एक उभरती युवा कलाकार ज्योति चौहान ने भी हमसे जुड़कर बहुत ही प्यारे कृष्ण जी के गीत गाए, ज्योति कई प्रतियोगिताएँ अर्जित कलाकार है ,और आज हमारे बीच हरियाणा की लोकगीत गायिका और रागनी, सांग आदि काफ़ी विधाओं में ख्याति अर्जित संध्या शर्मा भी शामिल हुई और अपने गीतों से हमें सरोबार किया उनके द्वारा गाये गए गीत इस प्रकार रहे—

१ राणा जी मैं तो गिरधर के…
२-आजा नंद के दुलारे…
३-मैं मीरा दासी भगवन की…
४-तेरी सूरत पर क़ुर्बान…
असतींदर कौर—बता दो कहाँ मिलेगा शाम…
उर्मिल बजाज—मेरे मन में शाम…
डॉक्टर मंजु—नी आज कोई आया…
मनु एवं संतोष जी—मोहन पे दिल क्यों लगाया है…
मधु मदान—साँवली सूरत पे….
अर्चना गोयल—दरस करादे मैया लाल का…
भावना जी—आए नंदलाल देखो….
मृदुला जी—बंसी बजाके मेरी….
डॉक्टर मंजु आर्या—राधे राधे कृष्णा- कृष्णा बोलो रे….
सुनील रानी—मुकुटधर साँवरे रे कान्हा…
तजींदर जी—अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम…
ज्योति—१-हीरे मोती मैं ना चाहूँ…
२-कान्हा आन पड़ी मैं तेरे….

विमन टीवी इंडिया नेटवर्क अंकित धारीवाल मेमोरियल ट्रस्ट रजिस्टर जिसकी फाउंडर सुनीता धारीवाल है एक स्वंसेवी टीवी नेटवर्क है जो महिलाओ की मीडिया मे भूमिका, सूचना तक महिलाओ की भागीदारी आदि अनेक सूत्रों की पूर्ति के लिए शुरू किया गया l सुनीता धारीवाल का यह सराहनीय योगदान कि भारतीय महिलाओ का अपना मीडिया हो l वे खुद लिखें, खुद सुनाये,हर गाँव हर वार्ड मे संचार द्वारा अपने सामर्थ्य का डंका बजाय उनकी कोशिश को कामयाबी तक पहुंचाने मे उनकी प्रगतिशील टीम ने अग्रनीय भूमिका निभाई है l
अगर कोई भी बहन उनकी टीम का हिस्सा बन कर प्रगति पथ पर अग्रसर होना चाहती है निम्न नम्बर से संपर्क साध सकती है—
रजनी भल्ला-9872992783

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles