22.1 C
Kurukshetra
Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img

दर्शन लाल बने प्रजापति कुम्हार धर्मशाला के प्रधान

कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेेस्क ) प्रजापति कुम्हार धर्मशाला सभा का नया प्रधान दर्शन लाल लाडवा को चुना गया है। रविवार देर रात्रि संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में दर्शन लाल लाडवा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 56 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। प्रधान सहित पूरी कार्यकारिणी का चुनाव भी शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
सोमवार को नवनिर्वाचित नई कार्यकारिणी का धर्मशाला में प्रजापति समुदाय के लोगों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित प्रधान दर्शन लाल लाडवा ने सभा कार्यकारिणी की मौजूदगी में प्रधान पद का कार्यभार संभाला।
निर्वाचन सहयोगी एवं पूर्व कोषाध्यक्ष ऋषिपाल ने बताया कि प्रधान पद के लिए दर्शन लाल लाडवा सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। दर्शन लाल लाडवा को सर्वाधिक 157 वोट मिले, जबकि दूसरे प्रत्याशी अनिल कुमार को 101 और तीसरे प्रत्याशी वीरभान को महज एक मत मिला। दर्शन लाडवा के पूरे पैनल ने जीत दर्ज की। महासचिव पद पर रामचरण कैथल चुने गए। जबकि कोषाध्यक्ष दर्शन लाल कैथल, सह सचिव गुलाबी सिंह चीका, सदस्य के रूप में अशोक कुमार चीका, महेंद्र सिंह, शिवलाल दिल्ली, राजपाल डाचर, बाबूराम राम राजौंद व रमेश फरल निर्वाचित हुए।
चुनाव प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारी बीडीपीओ राजेश कुमार, चुनाव अधिकारी बनारसी दास व सहायक चुनाव अधिकारी धनीराम की देखरेख में सपंन्न हुई। नवनिर्वाचित प्रधान दर्शन लाल लाडवा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रजापति समुदाय को आवा-पंजावा जमीन का हक दिलाना है। पिछले लंबे समय से वे इस हक के लिए संघर्षरत हैं और अब धर्मशाला के प्रधान का ओहदा संभालने के बाद उनकी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। वे जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उनके सामने समाज की मांग को रखेंगे। इसके साथ ही समाज को शिक्षित करने के लिए भी धर्मशाला की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, पूर्व प्रधान भवानी दास, लाल सिंह आर्य, पवन कुमार, नाथीराम, रामफल डाचर, सतबीर कैथल, रुलदू नंबरदार, सतीश सरोह, सतपाल पधाना, कृष्ण सिरसमा, बलवान दिल्ली व बलबीर नौच सहित प्रजापति समुदाय के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles