28.9 C
Kurukshetra
Friday, September 20, 2024
No menu items!
spot_img

कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति के लिए है जरूरी : डा. खैहरा

कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। इसलिए विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे शिविरों में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवा लें। वे शुक्रवार को गांव धुराला स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस अवसर पर डॉक्टर्स की टीम ने लोगों को जहां कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई वहीं जिन्होने पहले प्रथम डोज लगवाली थी उन्हे दूसरी डोज लगाई गई। 

डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि बेशक कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन अभी तक कोरोना पूरी से खत्म नही हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानियां बरतें। लगातार मास्क का प्रयोग करते रहें। बार-बार मल-मलकर हाथ धोते रहें। सेनेटाईजर का प्रयोग करें व सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग करें। सरकार द्वारा जो गाईडलाईन तैयार कर गई है उसका पालन करना हम सबका कर्तव्य बनता है। डा. खैहरा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी लगवाएं। आए दिन मेगा वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन की वैक्सीन लगाई जा रही हैं। दोनो ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसलिए कोरोना वैक्सीन से डरने की जरूरत नही है। शिविर के दौरान वैक्सीन लगवा रहे लोगों को डा. खैहरा ने प्रोत्साहित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles