कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) कुरुक्षेत्र जिले के गांव बारना उमंग समाजसेवी संस्था व क्रीडा भारती के सयुंक्त तत्वावधान मे नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की लगभग 40 टीमों ने भाग लिया वही प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एशियन गोल्ड मेडलिस्ट जगदीश नरवल प्रवीण मलिक अर्जुन अवॉर्डी जसबीर बीरबल ने मुख्य रूप से शिरकत की। एशियन गोल्ड मेडलिस्ट जगदीश नरवाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेलने की खेलने की भावना पैदा होती है। ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं से निकलकर ही खिलाड़ी ओलंपिक तक पहुंचते हैं।इसलिए जरूरी है कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। उमंग समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने कहा कि इस प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमों ने भाग लिया है और इसमें प्रदेशभर की टीम में भाग लेने के लिए पहुंची हैं।