कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन एवं जजपा पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा ने कहा सीएम विंडो के माध्यम से लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सीएम विन्डो के माध्यम से पीडित शिकायत कर्ता को जल्दी और पारदर्शी व सही न्याय मिले ऐसी सरकार की प्राथमिकता है सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू किया गया आमजन की सुविधाओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों के सुधार व समस्याओं के समाधान को समर्पित अनूठा उपक्रम है। अहम पहलु यह है कि सीएम विंडो के माध्यम से अब तक आई 90 प्रतिशत शिकायतों का समाधान हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी की लापरवाही और शिकायतों के समाधान में देरी हुई तो अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी
कंहा की मिली जिम्मेदारी
जजपा पूर्व प्रत्याशी एंव सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा को शहर के 11 वार्ड और 10 ग्राम पंचायतो का क्षेत्र मिला है
वार्ड:- 21 से 31
गांव नाम :- दयालपुर,समसीपुर,हाकमपुर, खेड़ी ब्राह्मण,किरमच,हथीरा,पिंडारसी, घराडसी, झिनझरपुर,बारना,ज्योतिसर