कुरूक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) जम्मू में तैनात फौजी भाइयों की इस बार 22 अगस्त को रक्षाबंधन पर कलाइयां सूनी नही रहेंगी। क्योकि शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा में आगे रहने वाले कुरुक्षेत्र के सेंत थॉमस कान्वेंट स्कूल ने कुरुक्षेत्र जिला सैनिक बोर्ड को करीब 250 राखियाँ सौंपी है जो स्कूल के बच्चो ने ही बनाई है । ऐसे में जो बहनें अपने फौजी और अन्य भाइयों के लिए राखी नहीं भेज पा पाई उन्हें अब चिंता करने की जरुरत नही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय कुरुक्षेत्र के सूबेदार अमर सिंह व हवलदार राजिन्दर कुमार ने की उन्होंने बताया की वो शुक्रवार को जम्मू जा रहे है और यह राखियाँ सैनिको को देंगे | उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा बच्चो ने बहुत ही नेक काम किया है जिसके लिए वो तहदिल से स्कूल का आभार प्रगत किया। उन्होंने कहा कि वे छात्रों की ऐसी देशभक्ति की भावना को देखकर चकित हैं।
स्कूल की निदेशिका अंजलि मारवाह ने स्कूल के बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की हमारी मुस्कान के पीछे के कारण यानि हमारे देश के सभी फौजी भाइयों को मेरी और मेरे सभी स्कूल स्टाफ की तरफ से रक्षाबंधन की बधाई। उन्होंने कहा की अपनी जान की परवाह किये बिना देश की रक्षा करने वाले सभी फौजियों को हमारा सलाम जिनकी वजह से हम चैन की नींद सोते है | सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल के लक्ष्य अखिलेश हरकीरत ध्रुव तन्नु दीपिका लक्षिता तन्वी शान्वी व अन्य बच्चो ने भी बनाई रखिया जो जम्मू में तैनात वीर सैनिकों के लिए भेजी गयी 250 से अधिक हस्त निर्मित राखियां जिला सैनिक कार्यालय को सौंपी गयी है । बृहस्पतिवार को स्कूल की निदेशक अंजलि मारवाह प्रधानाचार्य आरती सूरी , रजनी के नेतृत्व में छात्राओं और स्कूल स्टाफ ने स्वदेशी और हस्त निर्मित राखियां जम्मू में तैनात भारत जांबाज सैनिकों को जिला सैनिक बोर्ड के सहयोग से भेजी । इस दौरान उन्होंने फौजी भाइयों को राखी की शुभकामनाएं देने के साथ उनकी सलामती की प्रार्थना की।कार्यकर्म के समापन पर “जय हिंद”, “भारत माता की जय” के नारों के साथ हुआ।