कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों मे भाग लेने से मन शांत होता है, इसलिये हमे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों मे भाग लेते रहना चाहिये। वे सोमवार को सेक्टर- 5 मे आयोजित श्री भागवत कथा मे मुख्य रुप से शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर कथावाचक अनिल शास्त्री ने उन्हे प्रसाद व पटका भेंट किया।
डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि वे भगवान जी से प्रार्थना करते हैं कि देश मे सुख शांति रहे। देश का हर व्यक्ति सुख से अपना जीवन व्यतीत करे व देश तरक्की की राह पर आगे बढे। उन्होने कहा कि फल की चिंता छोड़कर हमें कर्म पर ध्यान देना चाहिए। जो जिस प्रकार का कर्म करता है, उस तरह का फल उसे मिलता है। अच्छे कर्म करने वाले को हमेशा अच्छा फल भगवान देते है। सभी को अच्छा कर्म करना चाहिए।
व्यासपीठ से आचार्य अनिल शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा विशुद्ध प्रेम, त्याग एवम भक्तिमय जीवन जीने की कला सिखाती है। जिसने भी इसका आश्रय लिया उसी का कल्याण हुआ। उन्होंने कहा कि प्राणी काम, क्रोध, लोभ और मोह के मायाजाल के कारण विभिन्न योनियों में भटकता रहता है, लेकिन जब वह पूर्ण रूप से भगवान की शरण में आ जाता है तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और वह परम शांति व परमानंद की प्राप्ति करता हुआ परम धाम की प्राप्ति करता है। इस अवसर पर चौ. जगतार सिंह काजल ,धर्मपाल मेहता एवं अशोक मेहता व् समस्त परिवार उपस्तिथ रहे।