कुरुक्षेत्र (बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस इकाई के अंतर्गत, प्रभारी सीमा पांडे के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय की प्राचार्या सुनील कुमारी कुंडू ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्या महोदया ने जो जवान हमारे देश की आजादी के लिए शहीद हो गए हैं उनको नमन करते हुए उन पिता- माता को भी नमन किया जिन्होंने उनको ऐसे संस्कार दिए जिससे वह हंसते-हंसते देश की आजादी लिए शहीद हो गए। इन 75 वर्षों में देश की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए महिलाओं के योगदान की सराहना की। मैडम ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए तथा हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करना चाहिए। इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर, बीरेंद्र कौर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उनके अंदर देशभक्ति के गुण उनके पिता से आए हैं, हम सभी को इन संस्कारों को अपनी आने वाली पीढ़ियों को देना चाहिए। इस समारोह में एनएसएस इकाई की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय में ट्रांसफर होकर आए डॉ राजबीर सिंह एवं मनीषा के द्वारा पौधारोपण किया गया और उन्हें उन पौधों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ मीनाक्षी एवं एनएसएस इकाई के सदस्य डॉ राजबीर सिंह, अमिता, पूजा तथा विनय कुमार पाठक का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।