कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) उपायुक्त रैडक्रास सोसायटी के प्रधान मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में विश्व अंगदान दिवस का आयोजन रैड क्रॉस भवन कुरुक्षेत्र मे किया गया । इस अवसर पर सचिव रणदीप सिंह ने कहा कि अगर ज़्यादा से ज़्यादा लोग अंग दाता बनेंगे तो अंग खराब होने के कारण अपनी जान गंवाने वाले कई लोगों को बचाया जा सकता है। हर साल 13 अगस्त को विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है ।
दुनियाभर में ऐसे हज़ारों लोग हैं जिन्हें दिल, लिवर, किडनी, आंखें, फेफड़े, पैनक्रियाज़ आदि जैसे महत्वपूर्ण अंगों की सख्त जरूरत है। इनमें से कुछ ही लोगों को समय पर अंग मिल पाता है। जीवन रक्षक अंगों की कम आपूर्ति की पीछे जिसको लेकर जागरूकता की कमी एक बड़ा कारण है। इसलिए, विश्व अंग दान दिवस का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पंजीकृत अंग दाता बनने के लिए प्रोत्साहित करना और निधन के बाद पर अपने स्वस्थ अंगों को दान करने का संकल्प लेना है। इस कड़ी में रैड क्रॉस विभिन्न स्तरों पर आम लोगो को अंगदान के लिए जागरूक कर रही है ।
सहायक सचिव रमेश चौधरी ने कहा कि 4 वर्ष पहले उन्होंने भी इस सम्बंध में पी जी आई चंडीगढ़ के माध्यम से अपना नामांकन करवाया है । उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविरों में मोटिवेशन के बाद 100 से ज्यादा लोगों का नामांकन करवा चुके है । अगर ज़्यादा से ज़्यादा लोग अंग दाता बनेंगे, तो अंग खराब होने के कारण अपनी जान गंवाने वाले कई लोगों को बचाया जा सकता है।कोई भी व्यक्ति अंग दाता बनने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं, एक व्यक्ति अंग दान तब नहीं कर पाएगा अगर वो कुछ बीमारियों से जूझ रहा हो। जो लोग HIV, कैंसर जैसे शरीर में तेज़ी से फैलने वाली बीमारी और ऐसे गंभीर संक्रमणों से जूझ रहे होते हैं, वे मौत के बाद अंग दान नहीं कर सकते।