कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन बहुआयामी कार्यशाला का का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग अध्य्क्ष डॉ पूनम बाग़ी एवं परामर्श सेल प्रभारी डॉ मीनाक्षी के सयुंक्त नेतृत्व एवम उच्चतर शिक्षा विभाग के संज्ञान में किया जा रहा है । सात दिवसीय कार्यशाला के विषय ‘ लाइफ स्किल एडुकेशन ‘ अंतर्गत , कार्यशाला के प्रथम दिन ‘ लेटस जेनेरेट लव थेरेपी इन रिलेशनशिप ‘ विषय पर मुख्य वक्ताओं द्वारा चर्चा की गई। प्रथम दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में , प्रोफेसर शालिनी सिंह, मनोविज्ञान अध्य्क्ष, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, एम. डी. यूनिवर्सिटी, रोहतक , प्रोफेसर अंजू मनोचा , जॉइंट डायरेक्टर , डायरेक्टरेट ऑफ हायर एडुकेशन , हरियाणा एवं मिस्टर हमेश यादव, बिहैवियरल कन्सल्टेंट , ऑस्ट्रेलिया से शामिल रहे । मंच संचालन मिसेज़ सीमा पांडेय,असिस्टेंट प्रोफेसर , वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई । तत्पश्चात , महाविद्यालय प्राचार्या , मिसेज़ सुनील कुमारी कुंडू के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। डॉ पूनम बागी , मनोविभाग अध्य्क्ष , ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के विषय से परिचय करवाया। कार्यशाला के प्रथम सत्र की शुरुआत में प्रोफेसर अंजू मनोचा द्वारा लाइफ स्किलस की शिक्षा में भूमिका की बात की ओर बताया कि कैसे इन स्किलस पर हम कौम करके अपनी काम मे परफेक्शन ला सकते है। तत्पश्चात प्रोफेसर शालिनी सिंह ने अपने वक्तव्य में लाइफ स्किल्स की महत्ता की बात की, उन्होने बताया कि क्यों लाइफ स्किलस हमारी लाइफ में आज के समय में आवश्यक है। उन्होंने लाइफ स्किलस के बारे बात करते हुए जीवन मे सॉफ्ट एवम हार्ड स्किल को अपनाने की बात की , उन्होंने कहा कि इसके लिए हमे ब्रेन स्ट्रोमिंग करने की आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने क्रिटिकल थिंकिंग एवम क्रिएटिव थिंकिंग की बात की । प्रथम सत्र के अंतिम सत्र के अंत पर धन्यवाद प्रस्ताव डॉ मीनाक्षी , अध्य्क्ष, वाणिज्य विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यशाला के अंतिम सत्र मे मिस्टर हमेश यादव, बिहैवियरल कन्सल्टेंट , ऑस्ट्रेलिया ने ‘ इफेक्टिव कम्युनिकेशन : ए की टू हेल्थी रिलेशनशिप ‘ विषय पर अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए । अंतिम सत्र में , धन्यवाद प्रस्ताव मिसेज़ बीरेंदर कौर , अध्य्क्ष, इतिहास विभाग द्वारा किया गया । इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्य पंजाब , राजस्थान , तमिलनाडु , जम्मू , उत्तर प्रदेश , बिहार , पंजाब , झारखंड ,चंडीगढ़ आदि से आदि से प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस अवसर पर डॉ इक़बाल कौर , मिस कोमल गर्ग , मिस्टर विनय पाठक , मिस प्रीति आदि महाविद्यालय परिवार उपस्तिथ रहा ।