कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी की महिलाओं की मीटिंग का आयोजन आज कुरुक्षेत्र के सेक्टर 13 स्थित सर्किट हाउस में किया गया इस मीटिंग में जननायक जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान जी व प्रदेश संगठन सचिव राजेंद्र लितानी जी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मीटिंग का मुख्य उद्देश्य कुरुक्षेत्र जिले के सभी हल्के में महिलाओं की चाहे वह रोजगार से संबंधित हो शिक्षा से संबंधित हो या मनरेगा से संबंधित इन समस्याओं के समाधान पर मीटिंग का उद्देश्य रहा महिलाओं को संबोधित करते हुए शीला ब्यान जी ने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि चाहे उनकी किसी भी प्रकार की समस्या हो हम यहां पर सभी महिलाओं की समस्या सुनने आए हैं हम यहां पर महिलाओं को भाषण देने नहीं बल्कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आए हैं और चाहे आपका किसी भी तरह का काम है आप हमें बताएं हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके काम जरूर होंगे चाहे वह रोजगार से संबंधित हो शिक्षा से संबंधित हो या फिर मनरेगा से संबंधित आज हम आपको कोई भाषण देने नहीं आए हैं बल्कि आपकी समस्या सुनने आए हैं महिलाओं ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखी और शीला ब्यान जी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्या को नैना चौटाला जी के सामने रखेंगे और उसका जल्द से जल्द समाधान भी कराएंगे साथ ही अगर आपको जिला स्तर पर किसी तरह की समस्या आ रही है तो जिले के अध्यक्ष व पदाधिकारी आपकी समस्या को जरूर सुनेंगे हम तक पहुंचा कर उसका समाधान भी निकालेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सरकार में महिलाओं को भी रोजगार का बराबर अधिकार मिला है चाहे वह डिपो चलाने से संबंधित हो महिलाएं भी डिपो चलाकर अन्य महिलाओं को राशन दे सकती है साथियों मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने जो महिलाएं जागरूक हैं चाहे वह जिला पार्षद हो ब्लॉक समिति या सरपंच पद पर है और जो महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं उन महिलाओं को स्कूटी देकर जो सम्मान दिया है वह बहुत ही सराहनीय है इसके लिए हम नैना चौटाला जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं इससे अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी ताकि और भी महिलाएं आगे आए और जागरूक होकर गांव गांव जाकर काम करें इस तरह से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को सम्मानित किया है और आगे बढ़ने का भी अवसर दिया है।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजनीति में 50% आरक्षण देकर दिलवाया महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान :राजेंद्र लितानी
इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव राजेंद्र लितानी जी ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की 50% आरक्षण देकर महिलाओं को पुरुषों के बराबर जो सम्मान दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को दिलाया है वह बहुत ही सम्माननीय है साथ ही पार्टी के साथ जब महिलाओं को जोड़ने की बात आई तो श्रीमती नैना चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष शीला बयान जी ने पूरे प्रदेश में कम से कम 60 हरि चुनरी चौपाल कार्यक्रम किए जिसके साथ ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आने लगी जिसके साथ सिर्फ महिलाओं के इतनी बड़ी रैली पहली बार होने लगी इससे पहले सांझी रैली तो होती रहती है परंतु केवल महिलाओं की रैली हरि चुनरी चौपाल के तहत ही की जाने लगी ताकि महिलाएं खुलकर श्रीमती नैना चौटाला जी से मिल सके उनके सामने अपनी बात रख सके और महिलाओं को भी जागरूक किया जा सके कि वह भी पुरुषों के बराबर हकदार हैं और जब भी हरी चुनरी चौपाल का कार्यक्रम हुआ तो श्रीमती नैना चौटाला जी ने महिलाओं से सिर्फ एक ही मांग की कि वह दुष्यंत चौटाला को आशीर्वाद दें ताकि वह सत्ता में जाकर महिलाओं को पुरुषों के सम्मान इज्जत व मान सम्मान दिला सके और आप सभी की मेहनत की बदौलत वह हरियाणा की जनता के आशीर्वाद के साथ ही थोड़े से समय में खड़ी की हुई जननायक जनता पार्टी आज सत्ता में भागीदार बनकर महिलाओं को पुरुषों के समान इज्जत मान सम्मान दिला रही है
और केवल 10 सीटों के साथ जीत कर पार्टी ने जन हित को ध्यान में रखते हुए सत्ता में शामिल होने का निर्णय लिया क्योंकि अगर विपक्ष में रहते तो केवल संघर्ष ही करते लोगों के काम सत्ता में शामिल होकर ही किए जा सकते हैं दुष्यंत चौटाला ने जन भावना को ध्यान में रखते हुए आपकी बात मानी और सत्ता में शामिल होने का निर्णय लिया क्योंकि जननायक जनता पार्टी चौधरी देवीलाल के आदर्शों पर स्थापित है और उनके मुख्य आधार रोजगार से संबंधित कि चाहे वह किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो महिला हो बुजुर्ग उन सभी को रोजगार व सम्मान का अधिकार है और चौधरी देवी लाल जी के आदर्शों पर चलते हुए जो बुजुर्ग पेंशन चौधरी देवीलाल ने ₹100 से शुरू की थी वह दुष्यंत चौटाला ने आज ढाई हजार रुपए तक बढ़ा दी है जिससे बुजुर्ग भी समाज में सम्मान के साथ जी सकते हैं इसके साथ ही श्रीमती नैना चौटाला जी ने अपने दोनों पुत्रों को जो आदर्श व संस्कार दिए हैं वह महिलाओं के लिए बहुत सम्मान योग्य बात है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने संघर्ष करते हुए अपने पुत्रों को राजनीति में आगे बढ़ाया तथा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया जिसकी वजह से ही वह आज अपने घोषणा पत्र में किए हुए एक एक वादे को पूरा करने में लगे हुए हैं चाहे वह 75% रोजगार का अधिकार हो महिलाओं को 50% भागीदारी का अधिकार और महिलाओं को पुरुषों के बराबर मान सम्मान का अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत हैं इसलिए सभी महिलाओं को श्रीमती नैना चौटाला जी से प्रेरणा लेकर राजनीति में आगे आकर समाज को मजबूत बनाने की जरूरत है
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र महिला विंग जिला अध्यक्ष सीता कश्यप, कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, युवा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर खैहरा, प्रदेश महासचिव सुनीता शर्मा, पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा,लाडवा हल्का अध्यक्ष चौधरी जोग ध्यान, थानेसर हल्का अध्यक्ष सुनील राणा, जगबीर मोहड़ी, गुरलाल वड़ैच, सतीश मडाड, चन्द्र प्रकाश सैनी, जसवीर पंजेटा, अमन बड़तौली, अनवर खान, जगमाल गोलपुरा, रविंद्र संधु, रीटा शर्मा, जिला प्रवक्ता संगीता व पार्टी के गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता मौजूद रहे।