कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुखी का 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार आने पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा डा. जसविंद्र खैहरा का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया। वहीं मुख्यातिथि ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा महक ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं छात्र जशनप्रीत सिंह ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उन्होने बताया कि 10वीं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय में 98 प्रतिशत, विज्ञान में 96 प्रतिशत, पंजाबी में 93 प्रतिशत, अंग्रेजी में 91 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 91 प्रतिशत व आईटी में 91 प्रतिशत अधिकतम अंक प्राप्त किए हैं। डा. जसविंद्र खैहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणवी हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जहां हरियाणवी देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हंै वहीं खेलों में भी झंडे गाड रहे हैं। डा. खैहरा ने बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए कहा कि वे खूब मेहनत करें, मेहनत का फल अवश्य मिलता है। इस अवसर पर जरनैल सिंह, स्वर्ण सिंह, हेमंत, राजेश, मधु शर्मा एवं नरेश के अलावा अन्य उपस्थित रहे।