कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) ज़िला रैड क्रॉस कुरुक्षेत्र में आज सचिव रणदीप सिंह के मार्गदर्शन में तीज का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीज हरियाणा प्रदेश का मुख्य पर्व है जोकि हमारे आपसी भाई चारे को बढ़ाता है । इस त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था , परन्तु हमारी आज की नई पीढ़ी को इन त्योहारों के बारे में ज्यादा जानकारी नही है । इस अवसर पर उन्होंने ओलम्पिक में पदक लेकर सभी विजेताओं व उनके परिवार को शुभकामनाएं दी , उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने पूरे विश्व मे भारत का नाम रोशन किया है जोकि हम सब के लिए गर्व का विषय है ।तथा युवाओं से आह्वान किया कि वो शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएं ताकि युवा नशे की तरफ न दौड़ें । इस अवसर पर उन्होंने पूरे स्टाफ को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर रमेश चौधरी सहायक सचिव ने इस तीज पर्व के साथ ओलंपिक पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर टी आई प्रोजेक्ट के क्षेत्रिय कार्यक्रम अधिकारी अमित जोशी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रकट की । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू , सतीस राणा इन्वेस्टिगेटर , ओमप्रकाश लिपिक , जोगिंदर सिंह लिपिक, प्रकाश चंद तकनीशियन , हिम्मत सिंह। लैब तकनीकीशियन , रीना यानी टेक्निकल कोर्डिनेटर व अन्य स्टाफ भी मौजूद था ।