कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सीमा पांडे एवं महाविद्यालय सौंदर्य कमेटी की इंचार्ज पूजा के तत्वाधान में महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आरंभ किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्रांगण के पार्किंग क्षेत्र को छात्राओं के द्वारा साफ एवं सुव्यवस्थित किया गया। कोविड के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस अभियान के आयोजन के लिए 8-10 छात्राओं के ग्रुप बनाकर इस अभियान को पूरा करवाया जा रहा है। आज ग्रुप नंबर दो ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनील कुमारी कुंडू ने अपने संबोधन में कहा कि महामारी के इस दौर में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए हमारे आसपास का पर्यावरण भी साफ एवं स्वच्छ होना जरूरी है। हम सभी को अपने घर के साथ साथ कार्य- क्षेत्र को भी स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखना चाहिए। प्राचार्या ने सभी को तीज के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। स्वच्छता पखवाड़ा में कार्य करने के पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं एवं महिला सदस्यों ने तीज मनाई। इस अभियान के आयोजन में कमेटी के सदस्य डॉ राजवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।