कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा आयोजित पौराणिक कालेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में थानेसर के एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक मुख्य यजमान के रुप में सपरिवार शामिल हुए। प्राचीन कालेश्वर मंदिर में पहुंचने पर सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक एवं विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान का स्वागत किया। सभा के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। नरेंद्र पाल मलिक ने विश्व कल्याण हेतु भगवान कालेश्वर की पूजा अर्चना की व उसके बाद आरती की। सभा के मुख्य सलाहाकार एवं नगर परिषद के पूर्व वाईस चेयरमैन जयनारायण शर्मा, प्रधान पवन शर्मा शास्त्री ने नरेंद्र पाल मलिक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सोनिया मलिक को शिव पटका एवं प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने प्राचीन कालेश्वर महादेव मंदिर एवं तीर्थ के धर्मग्रंथों में किए गए महत्व की जानकारी दी और बताया कि यह एकमात्र शिवालय है जहां शिव के साथ नंदी नही है। ऐसी मान्यता है कि महाप्रतापी राजा रावण ने यहां पर भगवान कालेश्वर की पूजा अर्चना कर काल पर विजय का आशीर्वाद मांगा था और भगवान शिव से प्रार्थना की थी कि इस आशीर्वाद का कोई साक्षी नही होना चाहिए इसलिए भगवान शिव नंदी को छोडकर यहां महाप्रतापी राजा रावण को आशीर्वाद देने के लिए प्रकट हुए थे। सभा की ओर से श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भगवान कालेश्वर की विशेष आरती का आयोजन किया जाता है।
महाआरती में सभा के मुख्य सलाहाकार जयनारायण शर्मा, प. पवन शास्त्री, इंप्रुवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी, पूर्व प्रधान यशेंद्र शर्मा, श्याम सुदंर तिवारी, नितीन भारद्वाज लाली, कोषाध्यक्ष विजय अत्री, राजेश शांडिल्य, यशपाल शर्मा, सेवानिवृत्त एसडीओ रविप्रकाश, साईं मंदिर सभा के अध्यक्ष डा.विजय शर्मा, राजकुमार काला, राजेश्वर, अभिषेक जोशी, अशोक शर्मा, पवन लीला, राजीव अच्चू स्वामी, नीरज शर्मा, देवीलाल बारना, कुलतार बुधवार, माईचंद सैनी, मधुमति शर्मा, कुसुम लता, हरीश गौंदिया, अश्विनी गौतम, सुरेश दानी, कुलविंदर सलूजा व रवि कुमार ने एसडीएम नरेंद्र मलिक के साथ भगवान कालेश्वर की आरती की व पूजा अर्चना में भाग लिया। साई मंदिर के दर्शन भी मलिक ने किए। इस अवसर पर साई मंदिर की ओर सेप्रधान डा. विजय शर्मा ने मलिक परिवार को पट्टिका देकर स्वागत किया।