कुरुक्षेत्र( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) गीमा मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सानिध्य में सेवारत श्री कृष्ण कृपा गौशाला एवं सेवा समिति की बैठक प्रधान हंसराज सिंगला की अध्यक्षता में गीता ज्ञान संस्थानम् में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि छठी उत्सव के उपलक्ष में 21 अगस्त से 4 सितंबर तक नगर के विभिन्न इलाकों में इच्छुक श्रद्धालुओं के निवास स्थान पर सांयकाल को गीता पाठ आयोजित किए जाएंगें। गीता पाठ आयोजन की जिम्मेवारी समिति के संकीर्तन प्रमुख एवं महासचिव सुनील वत्स व रमाकांत शर्मा को सौंपी गई है।
बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रधान हंसराज सिंगला ने बताया कि गीता ज्ञान संस्थानम् में 15 अगस्त के अवसर पर जीओ गीता युवा चेतना की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाएगा। 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव संस्थानम् में श्रद्धा और धूमधाम से रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं राधा भाव की भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 5 सितंबर को कान्हा का छठी उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सानिध्य में संस्थानम् में ही आयोजित होगा। सांये 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में भजन संध्या और भंडारा आयोजित किया जाएगा।