26.7 C
Kurukshetra
Sunday, November 10, 2024
No menu items!
spot_img

अग्रोहा धाम महाराजा अग्रसैन की जीवनी का विश्वस्तर पर प्रचार करेगा :बजरंग गर्ग


शाहाबाद ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी का विश्वस्तर पर प्रचार करने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम के मार्गदर्शन में राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुभाष चंद्रा के सहयोग व प्ररेणा से नैशनल टीवी द्वारा 10 अगस्त से महाराजा अग्रसेन जी पर आधारित घर एक मंदिर धारावाहिक आरंभ किया जा रहा है। जिस धारावाहिक का 10 अगस्त 2021 को रात्रि 8.00 बजे अग्रोहा धाम से प्रीमियर होगा। इस धारावाहिक को देख कर देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और घर में सुख-शांति व समृद्धि होगी। उनके आदर्शों पर चलकर जिस प्रकार उनकी नगरी में हर व्यक्ति व परिवार खुश था, उसी तरह धारावाही को देखकर महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शो से प्रेरणा लेकर हर परिवार एक मंदिर की तरह होकर सुख समृद्धि होगा और परिवार में आपसी भाईचारा बढ़ेगा और अपने बड़ों के प्रति मान-सम्मान व छोटू के लिए प्रेम प्यार बना रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि यह धारावाहिक में महाराजा अग्रसेन जी पर आधारित है इस कहानी में महाराजा अग्रसेन के मुख्य सिद्धांतों को उनकी परम भक्त और शो की नायिका गेंदा साधारण परिवार की एक क्रांतिकारी लड़की है, जिसकी शादी एक व्यापारी के परिवार में हो जाती है, लड़की गेंदा महाराजा अग्रसेन जी में अटूट आस्था रखने वाली कहानी है। गेंदा महाराजा अग्रसेन को अपना विचारक, मार्गदर्शन और सखा मानती है। जीवन में गेंदा को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मगर महाराजा अग्रसेन के विचारों से प्रेरणा लेकर वह उन मुश्किलों से लड़कर उभरती है यह धारावाहिक आस्था परिवार और जीवन में दिल को छू लेने वाला दिलचस्प कहानी लेकर आया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि यह धारावाहिक हमारे लिए व आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा सूत्र होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने धारावाहिक कलाकारों व एण्डटीवी को बधाई देता हूं। जिन्होंने महाराजा अग्रसेन जी पर घर एक मंदिर धारावाहिक 10 अगस्त को शुरू करने की जो पहल की है वह सराहनीय है और धारावाहिक के कलाकारों व नैशनल टीवी पर हमेशा माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी की कृपा बनी रहेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा अग्रोहा धाम व महाराजा अग्रसेन जी पर शोर्ट मूवी जल्दी बनाई जाएगी। इस मौक पर प्रधान उमेश गर्ग, गुरचरण सिंघल, दविन्दर सिंगला, सचिन मित्तल, डॉ नरेश गर्ग, पवन गुप्ता, नवीन मंगला, निपुण गर्ग, विजय गर्ग, आशु बंसल आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles