महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में एन.एस.एस. यूनिट एवं एन.सी.सी. यूनिट के द्वारा राष्ट्रीय नो तम्बाकु दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी जी द्वारा की गई। डॉ. बाजपेयी जी ने बताया कि तम्बाकु का सेवन हानिकारक होने के साथ जानलेवा भी है। डॉ. बाजपेयी ने बताया कि आज की युवा पीड़ी तम्बाकु के खतरों के बारे में जागरूक नही है इसी जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय नो तम्बाकु दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि आंकडे बताते है कि पूरी दुनिया में हर साल लगभग 70 लाख लोग और भारत में हर दिन लगभग 2740 लोग तम्बाकु व अन्य धुम्रपान उत्पादों के कारण कैंसर व अन्य बीमारियों से दम तोड़ देते है और इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय चावला ने बताया कि तम्बाकु के पैकेट के ऊपर सावधानी के तौर पर लिखा भी होता है कि तम्बाकु खाने से कैंसर होता है फिर भी हम न परवाह करते हुए तम्बाकु का सेवन करते जा रहे है और अपने अमुल्य जीवने के खतरे में डाल रहे है। डॉ. विजय चावला ने कहा कि हमें तम्बाकु के सेवन से बचना चाहिए।
एन.सी.सी यूनिट के इंचार्ज लेप्टीनेट अनिल ने ऑनलाईन कक्षाओं में सभी विद्यार्थियों को तम्बाकु से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया एवं तम्बाकु का न सेवा करने के बारे में जागरूक किया।
कॉलेज के इतिहास, वाणिज्य, वाणिज्य कला, शारीरिक शिक्षा, कम्प्यूटर आदि विभागों द्वारा सभी विद्यार्थियांे को तम्बाकु का सेवन न करने एवं आस-पास के लोगो को जागरूक करने की शपथ दिलवायी गयी।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ. राखी ने सभी विद्यार्थियों को पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से तम्बाकु का सेवन न करने का प्रण दिलाया एवं आस-पास के लोगो को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।