कर्जा नही चुकाया तो विमान हो गया जब्त
मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी के एक बोइंग 777 यात्री विमान को जब्त कर लिया है।यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने की सूरत में मलेशिया ने जब्त कर लिया है। विमान को क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त किया गया है।
घटना के समय विमान में यात्री और चालक दल सवार था उन्हें बेइज्जत करके विमान से निचे उतार दिया गया।पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान मलेशिया के साथ दोस्ती का दम भरते है। लेकिन उसी मलेशिया ने कंगाली के दौरे से गुजर रहे पाकिस्तान के विमान को इस लिये जब्त कर लियाक्योकि एयर लाइंस ने लीज पर लिए गए विमान का पैसा समय पर चुकाया नही था। जब्त किया गया विमान पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स का 777 बोईंग है।
पकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे है मई 2020 में कराची में कर्ज के बोझ तले दबे पीआईए का एक प्लेन क्रैश हो गया था। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स को लेकर नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं। देश के उड्डयन मंत्री सरवर खान ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि पीआईए के करीब 40% पायलट फर्जी होते हैं। यही नहीं इमरान खान की पार्टी की प्रवक्ता ने कहा है कि यह बात भी सबको पता है कि पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स स्टाफ पहले कई तस्करी में पकड़ा जाता रहा है।