15.9 C
Kurukshetra
Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img

पाकिस्तान का विमान जब्त

कर्जा नही चुकाया तो विमान हो गया जब्त 

मलेशिया ने पाकिस्‍तान की सरकारी विमानन कंपनी के एक बोइंग 777 यात्री विमान को जब्‍त कर लिया है।यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने की सूरत में मलेशिया ने जब्त कर लिया है। विमान को क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त किया गया है।

घटना के समय विमान में यात्री और चालक दल सवार था उन्‍हें बेइज्‍जत करके विमान से निचे उतार द‍िया गया।पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान मलेशिया के साथ दोस्ती का दम भरते है। लेकिन उसी मलेशिया ने कंगाली के दौरे से गुजर रहे पाकिस्तान के विमान को इस लिये जब्त कर लियाक्योकि एयर लाइंस ने लीज पर लिए गए विमान का पैसा समय पर चुकाया नही था। जब्त किया गया विमान पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइन्‍स का 777 बोईंग है।

पकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे है मई 2020  में कराची में कर्ज के बोझ  तले दबे पीआईए का एक प्लेन क्रैश हो गया था। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स को लेकर नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं। देश के उड्डयन मंत्री सरवर खान ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि पीआईए के करीब 40% पायलट फर्जी होते हैं। यही नहीं इमरान खान की पार्टी की प्रवक्ता ने कहा है कि यह बात भी सबको पता है कि पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स  स्टाफ पहले कई तस्करी में पकड़ा जाता रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles