डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल में घुसकर खूब उत्पात मचाया हंगामा । हिंसा ओर उत्पाद के बीच एक महिला की मौत हो गई । यूएस कैपिटल के परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर हिंसक भीड़ अंदर घुस गई । सांसदों को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित निकाला गया। वाशिंगटन डीसी के मेयर ने राजधानी क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की है ।अपने भाषण में चुनावी धांधली का आरोप लगाने वाले ट्रंप ने हिंसा भड़कने के बाद अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील की है।
दूसरी ओर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने हिंसा की इस घटना को राजद्रोह बताया है।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद नतीजों को पलटने की मंशा से ट्रंप समर्थक यूएस कैपिटल में घुस गए। अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को चुनावी जीत का सर्टिफिकेट मिलने के कार्यक्रम में भी देरी होती रही । हिंसक हमले के 6 घंटे बाद सीनेट की कार्यवाही दोबारा से शुरू हो पाई।एफबीआई अमेरिकी जांच एजेंसी ने बताया कि 2 संदिग्ध विस्फोटक निष्क्रिय किए गए हैं। एफ़बीआई अधिकारियों ने हमले के 4 घंटे के बाद यूएस कैपिटल को सुरक्षित घोषित कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी धांधली के आरोप लगाते हुए ट्वीट किए जिसके बाद ट्विटर ने 12 घंटे के लिए ट्रंप का अकाउंट पर रोक लगा दी है।